Education

विजन एकेडमी में हुई राखी बनाओ प्रतियोगिता ,छात्र -छात्राओं ने किया प्रतिभाग

 

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:-  निचलौल रोड पर स्थित विज़न एकेडमी में भाई-बहन के पर्व रक्षाबन्धन के उपलक्ष्य में राखी बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया,जिसमें बच्चों ने बहुत उत्साह से भाग लिया। इस प्रतियोगिता में छोटे बच्चे घर से अपने माता पिता के सहयोग से राखी बनवा कर लाये थे ,जबकि कक्षा 2 से 8 तक के छात्र-छात्राओं ने विद्यालय में ही एक दूसरे के सहयोग से रंग- बिरंगी राखियां बनाई। सबसे सुंदर राखी बनाने को लेकर छात्र- छात्राओ में होड़ लगी रही जिसके लिए वे शिक्षको की मदद भी लेते रहे।प्रतियोगिता का आयोजन कक्षा 2 से 5 तक पुष्पा गुप्ता, पूनम पांडेय, शशि यादव, शिवांगी गुप्ता और निशा यादव के निर्देश में जबकि कक्षा 6 से 8 तक सच्चिदानंद मिश्रा और टी एन पटेल के निर्देशन में हुआ।राखियां बन जाने के बाद सभी राखियो को एक जगह लाया गया जिससे सबसे अच्छी राखी का चुनाव किया जा सके।अच्छी राखी का चुनाव विद्यालय के सहप्रबन्धक  विभव गोपाल श्रीवास्तव एवम उनके सहयोगियों ने किया,जिसका परिणाम सुरक्षित रख लिया गया गया है।स्वतन्त्रा दिवस के दिन परिणाम की घोषणा की जाएगी और विद्यालय के प्रबंधक प्रणव गोपाल श्रीवास्तव द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : डीबीटी में लापरवाही पर बीएसए ने 20 प्रधानाध्यापकों का रोका वेतन